वोट डालो भईया, वोट डालो !
लोकतंत्र के राज में परिवर्तन की चोट डालो ,
चिल्लाओ मत अगर कोई नेता बात नही सुनता है ,
अब तुम्हारा समय है ,दिखा दो कि कौन उन्हे चुनता है !
निकल जाओ घरो से बाहर , और दिखा दो संघठन की ताक़त एक बार,
ख़त्म कर दो इस किस्से को यहीं , ताकि भविष्य में ना हो और संहार ,
अपने बच्चों के मासूम चेहरों को देखो और कसम खाओ कि उन्हे सुरक्षित भारत देना है ,
स्कूल , बीमा सब अच्छा चुना , अब समय है जब अच्छा नेता चुनकर देना है |
नही सहो अब चिड़ियाघर सी संसद , संविधान के रक्षक भिजवाने को वोट डालो ,
संसद में नोट की ताक़त दिखाने वालों को वोट की ताक़त दिखाने को वोट डालो ,
अख़बारों की सुर्खियाँ पढ़ , चर्चा कर, मत परेशान होना इस बार,
अभी ताक़त तुम्हारी उंगली में है खुद ही कर दो सुर्खियाँ तैयार ,
अरे कुछ मिनटों की बात है और सालों के भविष्य का सवाल ,
इस बार सवाल की राह में खड़ी हर प्राथमिकता पर ओट डालो ,
वोट डालो भईया, वोट डालो |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment